बेतिया : जिले में रविवार की रात आयी आंधी तूफान के कारण बिजली विभाग को 15 लाख की क्षति का अनुमान है. इस आंधी तूफान के कारण सर्वाधिक क्षति विद्युत पोल, ट्रांसफारमर तथा तारों को पहुंची है. इस आंधी-तूफान के चलते 92 पोल, तीन ट्रांसफारमर तथा विद्युत तारों को नुकसान पहुंचा है.
Advertisement
आंधी व तूफान से बिजली विभाग को 15 लाख की क्षति
बेतिया : जिले में रविवार की रात आयी आंधी तूफान के कारण बिजली विभाग को 15 लाख की क्षति का अनुमान है. इस आंधी तूफान के कारण सर्वाधिक क्षति विद्युत पोल, ट्रांसफारमर तथा तारों को पहुंची है. इस आंधी-तूफान के चलते 92 पोल, तीन ट्रांसफारमर तथा विद्युत तारों को नुकसान पहुंचा है. विभागीय आकलन के […]
विभागीय आकलन के अनुसार जिले के बैरिया, चनपटिया, योगापट्टी, रामनगर, नौतन, मझौलिया प्रखंडों के अलावा चौतरवा समेत अन्य क्षेत्रों में अब तक सबसे ज्यादा क्षति हुई है. यहां कुल 92 पोल गिर गये हैं. वहीं योगापट्टी में दो ट्रांसफारमर तथा बेतिया नगर में एक ट्रांसफार्मर के गिर जाने से भारी क्षति पहुंची है. इसी तरह संपूर्ण जिले में तारों के गिर जाने से भयंकर समस्या उत्पन्न हो गयी.
इसको लेकर संपूर्ण जिला करीब 24 घंटे तक अंधकारमय रहा. विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास से करीब 24 घंटे के बाद सोमवार की रात लगभग 12 बजे विद्युत आपूर्ति आरंभ कराया गया. जहां भी अब तक चालू नहीं हो सका था उसे सुबह में चालू कराया दिया गया. लेकिन लो-वोल्टेज की समस्या अभी भी बरकरार है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि इस क्षति का आकलन कर विभाग को भेजा जा रहा है.
24 घंटे अंधकार में रहा संपूर्ण जिले का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र 92 पोल, तीन ट्रांसफारमर समेत भारी मात्रा में तारों की हुई क्षति
अथक प्रयास से रात्रि में 12 बजे शुरू करायी गयी आपूर्ति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement