बेतिया : लाइलाज बीमारी से मृत बंदी जितेंद्र गिरी के शव के पोस्टमार्टम में विलंब पर मंगलवार को दोपहर उनके परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में इन लोगों ने जमकर हंगामा शुरू करते हुए अस्पताल के मुख्यद्वार को जाम कर दिये. उनका आरोप था कि जान बूझकर शव के पोस्टमार्टम में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बंदी की मौत सुबह में ही हुई है. वे उसके शव को लेकर पिछले चार-पांच से परेशान हैं किंतु उसका पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है. बंदी के परिजनों ने जेल में कार्यरत कंपाउंडर की लापरवाही से अनावश्यक विलंब हो रहा है. इसको लेकर घंटों अफरातफरी का माहौल बनी रही. परिजनों के बवाल के कारण मरीजों के परिजनों को आवागमन में भारी परेशानी हुई. इस बीच सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार सदल-बल पहुंचे और परिजनों को शीघ्र पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. इस बीच डाक्टर ने पहुंचकर पोस्टमार्टम किया और परिजनों को बंदी का शव सौंप दिया गया.