सात बकरियों व दर्जनों कबूतरों की आग से
Advertisement
अगलगी में चार घर खाक
सात बकरियों व दर्जनों कबूतरों की आग से जल कर हुई मौत मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के रामनगरी गांव में शुक्रवार की आधी रात हुई अचानक अगलगी में चार ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गये. इनमें परशुराम कुशवाहा, धनीलाल राम, हरि महतो और सीकन महतो के नाम शामिल हैं. इस दौरान घरों में रखे […]
जल कर हुई मौत
मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के रामनगरी गांव में शुक्रवार की आधी रात हुई अचानक अगलगी में चार ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गये. इनमें परशुराम कुशवाहा, धनीलाल राम, हरि महतो और सीकन महतो के नाम शामिल हैं. इस दौरान घरों में रखे नगदी, आभूषण, कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गये. जबकि परशुराम कुशवाहा के घर में बंधी हुई सात बकरियां, एक दर्जन कबूतर जलकर राख हो गये.
अगलगी की कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. अग्निशमन दस्ता और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पायी. रामनगरी के वार्ड एक की सदस्य संगीता देवी ने प्रशासन से अगलगी के भुक्तभोगी गृहस्वामियों को प्रशासन से अबिलंब राहत दिलाने की मांग की है. वहीं सीओ नीतेश कुमार ने बताया कि सीआई से जांच कर राहत देने की कार्रवाई की जायेगी.
जलते रहे मवेशी व घर, बिलखती रही वृद्धा : घर में अकेली वृद्धा मां को छोड़कर परशुराम कुशवाहा के घर के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने नेपाल गये थे. जैसे ही घर में आग लगी और संपत्ति और मवेशी जलने लगे. उस समय घर में अकेली वृद्धा दहाड़े मारकर रोने लगी. उसके रोने की अवाज पर जमा हुए पड़ोसियों ने पुलिस और अग्निशमन दस्ते को सूचना दी. घटना के कारण चार परिवारों की जिंदगी में तूफान आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement