19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण व तनाव से डिप्रेशन का खतरा

बेतिया : डब्ल्यूएचओ की ओर से शुक्रवार को हेल्थ डे मनाया गया. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कॉमनिटी मेडिसीन विभाग ओर से सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एमजेके अस्पताल अधीक्षक डाॅ एच एन झा ने किया़ जबकि अध्यक्षता विभाध्यक्ष डाॅ शिल्पी रंजन ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक […]

बेतिया : डब्ल्यूएचओ की ओर से शुक्रवार को हेल्थ डे मनाया गया. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के कॉमनिटी मेडिसीन विभाग ओर से सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एमजेके अस्पताल अधीक्षक डाॅ एच एन झा ने किया़ जबकि अध्यक्षता विभाध्यक्ष डाॅ शिल्पी रंजन ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधीक्षक श्री झा ने कहा कि डिप्रेशन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता लाना होगा तभी जाकर लोग इससे बचाव कर सकेंगे. पहले तो प्रदूषण कम था. लेकिन आज प्रदूषण बढ़ गया है. खुले में सांस लेना लाभदायक माना जाता है. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम सुबह में एक घंटा खुले व वातावरण में टहलना चाहिए. इससे कई बीमारियों से बचाव होता है. इससे तनाव के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है.
विभागाध्यक्ष डॉ. शिल्पी रंजन ने कहा कि लोगों के बीच आज के समय में तनाव अधिक हो रही है. उसके साथ बच्चों भी पढ़ाई में तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. इसको डिप्रेशन या अवसाद कहा जाता है. इस बीमारी को लोग गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में काफी परेशानी झेलते हैं. इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज के छात्रों से की जा रही है. इसकी जागरूकता के लिए सरकारी अस्पताल और निजी स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. समय-समय पर लोगों की जांच भी की जायेगी.
उन्होंने कहा कि डिप्रेशन की बीमारी को तीन भागों में बांटा जायेगा. एक भाग बच्चों को जन्म देने के बाद कई मातायें डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं. साथ ही वृद्धावस्था में भी डिप्रेशन का हो जाते हैं और परिजन इसे बीमारी मानने लगते हैं. साथ ही बेहतर पढ़ाई करने वाले छात्र भी इसके शिकार हो जाते हैं. इस दौरान छात्रों की ओर से एक जागरूकता अभियान चलाया. छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
इसमें प्रथम स्थान, शिवम शर्मा, सौम्या झा, द्वितीय स्थान सुमित, हर्षिता, तृतीय स्थान विश्व पाल, शांतनु को पुरस्कृत किया गया. मौके पर डब्ल्यूएचओ के डाॅ सागर, राहुल देव वर्मन, देवेश भट्ट, अजय चौधरी, रविरंजन, पूजा कुमारी, नेहा गुप्ता, लक्ष्मी, ओमप्रकाश विद्यार्थी समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें