बेतिया : नगर के कोइरी टोला वार्ड संख्या 37 में नजरबाग की तर्ज पर ही एक चिल्ड्रेन पार्क बनेगा. यह पार्क बेतिया राज की नर्सिंग होम के पूर्व खाली भूमि पर बनेगा और महारानी जानकी कुंवर के नाम पर होगा.
Advertisement
कोइरी टोला में बनेगा चिल्ड्रेन पार्क
बेतिया : नगर के कोइरी टोला वार्ड संख्या 37 में नजरबाग की तर्ज पर ही एक चिल्ड्रेन पार्क बनेगा. यह पार्क बेतिया राज की नर्सिंग होम के पूर्व खाली भूमि पर बनेगा और महारानी जानकी कुंवर के नाम पर होगा. इस संबंध में व्यवस्थापक, बेतिया राज ने उप सचिव राजस्व पर्षद बिहार पटना को प्रशासनिक […]
इस संबंध में व्यवस्थापक, बेतिया राज ने उप सचिव राजस्व पर्षद बिहार पटना को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य पटना के 9 अगस्त 2015 को बेतिया आगमन पर कोइरी टोला वार्ड संख्या 37 विनय कुमार कुशवाहा एवं अन्य लोगों ने उनसे भेंट की थी. इस दौरान बेतिया राज के नर्सिंग आवास के पूर्व खाली भूमि पर जन सहयोग से महारानी जानकी कुंवर के नाम पर चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण कराने के लिए अनुमति देने का अनुरोध शपथ पत्र के साथ किया था. बताया गया था कि जनता पांच लाख रूपये के सहयोग से चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण करायेंगे.
इसके आलोक में इस कार्यालय के पत्रांक 225 दिनांक 13 सितंबर 2015 के माध्यम से पत्र भेजा गया था. इसके साथ ही बेतिया राज के अमीन नरेंद्र मिश्र ने संबंधित भूमि की स्थल नापी करके प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत किया. हालांकि उक्त स्थल पर चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण में अत्यधिक राशि व्यय होने की संभावना है. जबकि बेतिया राज के आय संसाधन सीमित हैं. ऐसी स्थिति में जिला पदाधिकारी बेतिया से अनरोध किया जा सकता है.
ताकि नजरबाग पार्क की तरह उक्त भूमि पर भी चिल्ड्रेन पार्क निर्माण के लिए कार्रवाई संभव हो सके.
इस बीच जदयू के जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद महतो एवं युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी बगहा पुलिस जिला अजय कुशवाहा ने बेतिया राज प्रबंधक मृत्युंजय कुमार एवं राजस्व परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों से जनहित में पार्क निर्माण करने का अनुरोध किया है.
नर्सिंग आवास के पूर्व खाली भूमि पर महारानी जानकी कुंवर के नाम से होगा पार्क
व्यवस्थापक ने लिखा प्रशासनिक स्वीकृति के लिए उपसचिव राजस्व पर्षद को पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement