बेतिया : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच रविवार को संपन्न हुई.इसके लिए जिला मुख्यालय में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी एवं प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
Advertisement
कड़ी चौकसी में हुई बीपीएससी परीक्षा
बेतिया : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच रविवार को संपन्न हुई.इसके लिए जिला मुख्यालय में 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे. परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी एवं प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सभी […]
सभी केंद्राधीक्षकों दंडाधिकारियों व प्रेक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्गत गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लेने की हिदायत पूर्व में ही डीएम द्वारा दी जा चुकी थी. डीएम लोकेश कुमार सिंह के निर्देश पर केंद्राधीक्षक भी काफी सचेत दिखे़
सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी़ हालांकि परीक्षा के दौरान मीडियाकर्मियों को केंद्र के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी थी.
देर रात से ही आने लगे थे परीक्षार्थी : शहर के बीस परीक्षा केन्द्रो पर बीपीएससी की परीक्षा देने के लिए शनिवार की देर रात से हीं परीक्षार्थी बेतिया पहुंचने लगे थे. इस दौरान परीक्षार्थियों को कहीं बसेरा नही मिलने पर स्टेशन, बसस्टेण्ड के शेडों में रात गुजारनी पड़ी. वहीं सुबह से ही परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थी पहुंचना आंरभ हो गये थे़ हालांकि परीक्षा का समय 12 बजे से निर्धारित था. परिणाम स्वरुप परीक्षा केंद्र पर प्रबंधन द्वारा 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया.
मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी रही रोक
कुल 5267 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 60 से 62 तक की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में फार्म भर चुके कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित पाये गये. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान 9900 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था. लेकिन मात्र 4633 परीक्षार्थियों के हीं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा देने का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। जबकि 5267 परीक्षार्थी परीक्षा मे अनुपस्थित पाये गये.
जायजा लेते रहे अफसर
बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का कई आलाधिकारी जायजा लेते रहे. इस दौरान एसडीएम सुनील कुमार , एएसपी अभियान राजेश कुमार डीईओ विश्वनाथ साह समेत अन्य आलाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान कहींसे किसी के निष्कासन की सूचना नहीं है.
परीक्षा की वीडियोग्राफी
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रो पर प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश के दौरान उनकी वीडियोग्राफी की गयी. वहीं परीक्षा के दौरान भी वीडियोग्राफी की जाती रही. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न होने का दावा जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement