तिरहुत दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में आयोजित हुआ पशु प्रदर्शनी मेला
Advertisement
दूध के उत्पादन से पशुपालक बनेंगे आर्थिक रूप से मजबूत
तिरहुत दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में आयोजित हुआ पशु प्रदर्शनी मेला बेतिया : तिरहुत दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड परिसर घरदान पोखरा परिसर में मंगलवार को पशु मेला का आयोजन किया गया. पशु मेला का उद्घाटन त्रिमूल सुधा डेयरी के प्रबंधक विजय कुमार ने की. मेला में आये पशुपालकों को संबोधित करते हुए त्रिमूल के […]
बेतिया : तिरहुत दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड परिसर घरदान पोखरा परिसर में मंगलवार को पशु मेला का आयोजन किया गया. पशु मेला का उद्घाटन त्रिमूल सुधा डेयरी के प्रबंधक विजय कुमार ने की. मेला में आये पशुपालकों को संबोधित करते हुए त्रिमूल के प्रबंधक ने कहा कि दुधारू पशु का पालन करना पशुपालक या किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. दूध का उत्पादन कर अपनी आर्थिक समृद्धि को बढ़ा सकते हैं. वहीं पशुपालक या किसान पशु के मल-मूत्र से जैविक खाद का निर्माण कर किसानी में भी लाभ पा सकते हैं. पशुपालकों को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि उनके पशु स्वसथ्य हों. पशु मेला में पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव, उनके आहर अन्य चीजों की जानकारी पशुपालकों को दी गयी. पशु मेला में जिले के कई प्रखंड़ों से पशुपालाक अपने-अपने पशुओं को लेकर पहुंचे थे. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा़ उपेन्द्र नारायण यादव, डा़ अतुल श्रीवास्तव, डा़ सुशील सिन्हा, डा़ रावेड्सन आदि मौजूद रहे.
मेले में पशुओं की हुई खरीद-बिक्री : तिरहुत दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में आयोजित पशु प्रदर्शनी मेला में जिले के विभिन्न प्रखंड़ों से पशुपालक अपने-अपने पशु लेकर आये थे. मेले में पशु धन की खरीद -बिक्री भी हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा दुधारू पशुओं की खरीद-बिक्री की गयी. पशुपालकों को मेले में सभी तरह के पशु आसानी से खरीदारी व बिक्री से मिल रहे थे.
पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन
पशु प्रदर्शनी मेला में पशुपालकों के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल होने वाले पशुपालकों या किसानों को पशुपापन विभाग व त्रिमूल की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी डा़ उपेन्द्र नारायण यादव ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता पशु धन को बढ़ावा देने के लिए अहम होगा. पशुपालकों में पशु के रख-रखाव व उनके स्वस्थ्य रखने की प्रवृति भी लोगों में बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement