बेतिया : शहरी क्षेत्र के स्कूल जल्द ही कैशलेस होंगें. कैश की किल्लत से परेशान अभिभावकों को राहत देने व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उदेश्य से एसबीआई ने आई कलेक्ट योजना शुरु की है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए स्कूलो को आई कलेक्ट स्कीम से जोड़ा जायेगा. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम गठितकी गयी है. जिसमें लुमिश्वर मांझी, शैलेश जायसवाल, पंकज कुमार, महेन्द्र प्रसाद, व मनमोहन वर्मा को शामिल किया गया है.
Advertisement
आज से होगी बैंकों की अग्नि परीक्षा बनी पांच सदस्यीय टीम
बेतिया : शहरी क्षेत्र के स्कूल जल्द ही कैशलेस होंगें. कैश की किल्लत से परेशान अभिभावकों को राहत देने व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उदेश्य से एसबीआई ने आई कलेक्ट योजना शुरु की है. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए स्कूलो को आई […]
यह टीम विद्यालयों में भ्रमण कर वहां के प्रबंधन से बात करेगी. और उन्हें आई कलेक्ट योजना से जोड़ने का प्रयास करेगी. इस योजना से जुड़ने के बाद स्कूलों में फीस व अन्य वितीय कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे. इससे अभिभावकों को छुट्टे रुपये व विद्यालयों में जाने की परेशानी से निजात मिलेगी. और उनका समय भी बचेगा. वहीं विद्यालयों को भी वित्तीय हिसाब किताब रखने में सहूलियत होगी और उनका समग्र ब्योरा पारदर्शी भी होगा.
कैशलेस लेनदेन के लिए स्कूलों को आई कलेक्ट स्कीम से जोड़ने की पहल
नहीं हुआ है विशेष इंतजाम : बैंकों की अग्निपरीक्षा गुरुवार से होगी. जब पेंशनधारी व नौकरी पेशा वाले लोगो की सेलरी खाते में आयेगी तो उसकी निकासी के लिए बैंकों में भीड़ का बढ़ना स्वभाविक है. पूर्व से बैंकों में भीड़ चली आ रही है. ऐसे में नयी भीड़ को संभालना बैंक प्रबंधन के लिए अग्निपरीक्षा साबित होगी. नकदी की कमी से जूझ रहे बैंक इसके लिए विशेष तैयारी भी नहीं कर सके है. एक तो कर्मियों की कमीं व ऊपर से कैश की कमी बैंकों के लिए भारी परेशानी का सबब बन सकता है. वहीं ग्राहकों के लिए भी यह किसी आफत से कम नही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement