बैंक में घुसने को लेकर उलझे महिला-पुरुष
Advertisement
एसबीआइ व पीएनबी की एटीएम पर लगी कतार.
बैंक में घुसने को लेकर उलझे महिला-पुरुष नाले मेंं गिरे कई ग्राहक नरकटियागंज स्थित एसबीआइ का मामला, बैंक खुलने के तीन घंटे पहले से ही जुट गये थे लोग नोटबंदी के बाद से बढ़ी है ग्राहकों की परेशानी, पूरे दिन लगी रहती भीड़ एसबीआइ मेंं ग्राहकों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर नरकटियागंज : नगर के […]
नाले मेंं गिरे कई ग्राहक
नरकटियागंज स्थित एसबीआइ का मामला, बैंक खुलने के तीन घंटे पहले से ही जुट गये थे लोग
नोटबंदी के बाद से बढ़ी है ग्राहकों की परेशानी, पूरे दिन लगी रहती भीड़
एसबीआइ मेंं ग्राहकों की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर
नरकटियागंज : नगर के सभी बैंकों मेंं नोट बदलने व रुपया जमा करने को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है़ ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक सुबह पांच बजे ही बैंक पहुंच जा रहे है बैंक खुलने के दौरान बैंक मेंं अंदर प्रवेश करने के लिए हाथापाई व आपाधापी भी कर रहें नगर के मुख्य मार्ग स्थित मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक में बैंक खुलने से पांच घंटे पहले ही सैंकड़ों ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी़ बैंक खुलने के उपरांत अंदर प्रवेश करने के लिए महिला एवं पुरुष आपस मेंं ही उलझ गये थे़
बैंक में पहले घुसने के लिए ग्राहक आपस में ही आपाधापी करने लगे इस दौरान हंगामा होने से कई लोग बैंक स्थित नाले में गिर गये़ इसी प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा में कतार में खड़ लोगों में कहा सुनी हुई उसके बाद हाथापाई की नौबत उत्पन्न हो गयी थी तथा कुछ ग्राहक स्थानीय शिकारपुर थाना पहुंच गयें जहा पुलिस ने बैंक पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामलें को शांत कराया है़ केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए दो हजार रूपया तक एक्सचेंज किया जा रहा है़ बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक कुश सिंन्हा ने बताया कि चार हजार तक नोट बदला जा रहा है़ यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि चार हजार तक नोट बदला जा रहा है़ मंगलवार को शिकारपुर थाना द्वारा पुलिस नही मिलने के कारण कैश नही भेजा गया है़ जिससे नोट बदलने के लिए परेशानी हो रही है़ वहीं उपडाक घर के शाखा प्रबंधक के़एऩ रविदास ने बताया कि कैश नही होने के कारण नोट नही बदला जा रहा है़ एसबीआई के शाखा प्रबंधक अजय कुमार गौरव ने बताया कि नोट बदला जा रहा है़ लोगों की भीड़ अधिक होने से कर्मियों की परेशानी भी बढ़ गयी है़ पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक एस़के़लाल ने बताया कि कैश उपलब्ध नही होने के कारण नोट एक्सचेंज नही हो रहा है़क केवल भुगतान एवं जमा किया जा रहा है़ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध है़ एसबीआई एमवाई शाखा प्रबंधक एस़के़ सिन्हा ने बताया कि नोट बदलने के साथ जमा व भुगतान भी किया जा रहा है़ ग्राहकों की भीड़ अधिक है लेकिन केवल दो कर्मी ही इस कार्य को संभाल रहे है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement