7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरिया में पूर्व मुखिया के घर निगरानी का छापा

आय से अधिक संपत्ति का मामला पूर्व मुखिया के घर में जांच करते निगरानी विभाग के अधिकारी. लौरिया : प्रखंड के मरहिया पंचायत के पूर्व मुखिया मैनेजर यादव के घर पर रविवार की सुबह निगरानी की टीम ने छापेमारी की. करीब पांच घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने पूर्व मुखिया के आवास से […]

आय से अधिक संपत्ति का मामला

पूर्व मुखिया के घर में जांच करते निगरानी विभाग के अधिकारी.
लौरिया : प्रखंड के मरहिया पंचायत के पूर्व मुखिया मैनेजर यादव के घर पर रविवार की सुबह निगरानी की टीम ने छापेमारी की. करीब पांच घंटे तक चली जांच के बाद टीम ने पूर्व मुखिया के आवास से दो ट्रैक्टर, एक बोलेरो, एक बुलेट मोटरसाइकिल व 20 एकड़ जमीन के कागजात जब्त किये हैं. निगरानी की इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति रही. पूर्व मुखिया के खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. निगरानी की टीम बरामद सामान व कागजातों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब सात बजे मरहिया गांव में सादी वर्दी में दो वाहनों पर सवार एक दर्जन महिला व पुरुष अधिकारियों ने पूर्व मुखिया मैनेजर यादव के घर पर दस्तक दी. अधिकारियों ने खुद को विजिलेंस का अधिकारी बता कर घर में प्रवेश किया. टीम में निगरानी के डीएसपी कामोद प्रसाद, संध्या देवी, बच्ची देवी के अलावा लौरिया पुलिस भी शामिल थी. करीब पांच घंटे तक निगरानी टीम ने मैनेजर यादव के घर का कोना-कोना तलाशा. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को न तो बाहर जाने की इजाजत थी
लौरिया में पूर्व
और न ही किसी बाहरी को घर में आने की अनुमति थी.
निगरानी डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया कि निगरानी थाना में पूर्व मुखिया मैनेजर यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. इसी के तहत छापामारी हुई है. इसमें पूर्व मुखिया के घर से दो ट्रैक्टर, एक बोलेरो, एक बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा करीब 20 एकड़ जमीन के कागजात पाये गये हैं. इन कागजातों की जांच की जा रही है. छापेमारी उनके लौरिया व मरहिया गांव स्थित आवास पर एक साथ हुई है.
2011 से 2016 तक मुखिया थे मैनेजर
डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया कि मैनेजर यादव 2011 से 2016 तक मरहिया पंचायत के मुखिया रहे हैं. उन्होंने 2001 व 2006 में भी मुखिया का चुनाव लड़ा था. मुखिया बनने से पूर्व वे खुदरा सीमेंट व गिट्टी का व्यवसाय करते थे. इधर, छापेमारी को लेकर मैनेजर यादव के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड मुख्यालय में भी कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. इस मामले में लौरिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मरहिया पंचायत के मुखिया रह चुके हैं मैनेजर यादव
दो ट्रैक्टर, बोलेरो, बाइक व 20 एकड़ जमीन के कागजात मिले
टीम ने पांच घंटे तक किया सर्च
निगरानी थाने में दर्ज है आय से अधिक संपत्ति का मामला
एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने दो घरों में मारे छापे
: पूर्व मुखिया के आवास में छापेमारी के दौरान बाहर तैनात पुलिस जवान
फोटो03: छापेमारी के दौरान जांच करते निगरानी के अधिकारी
फोटो04: ट्रैक्टर को जब्त करती टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें