बेतिया : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा रविवार को नगर के तीन परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी.
Advertisement
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आज
बेतिया : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा रविवार को नगर के तीन परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी. दोनों परीक्षाओं में 1195 छात्रों के भाग लेने की संभावना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विपिन हाई स्कूल परीक्षा […]
दोनों परीक्षाओं में 1195 छात्रों के भाग लेने की संभावना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विपिन हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित होगी.
जिसमें 272 छात्र शामिल होंगे. हीं राज हाई स्कूल व राज्य संपोषित बालिका हाई स्कूल केन्द्र पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा होगी. जिसमें क्रमश: 623 व 300 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. दिव्यांग छात्रों को एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
स्वयंप्रभा का विमोचन आज :
सेवानिवृत्त शिक्षक विचार मंच की स्मारिका स्वंप्रभा का विमोचन रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में किया जायेगा. स्मारिका का विमोचन पूर्व मंत्री विधायक रामचंद्र सहनी करेंगे. इसकी जानकारी मंच के अध्यक्ष योगेश्वर पाण्डेय ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement