नरकटियागंज. चानकी पिपरा गांव मे दहेज के लिए विवाहिता को जान से मारने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है़ पिपरा गांव निवासी साजिया खातून ने शिकारपुर पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि चार साल पूर्व उसकी शादी चानकी पीपरा गांव निवासी अफजल अंसारी के साथ हुई थी़ शादी के बाद उसको एक पुत्र भी हुआ है़ दहेज के रूप मे दो लाख रुपये व बाइक की मांग किया जा रहा है़
इसके लिए उसे बराबर प्रताडि़त किया जा रहा था़ पीडि़ता ने बताया है कि तीन नवंबर को उसेे केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया गया है़ हल्ला होने पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर उसकी जान बची़ मामले में पति अफजल अंसारी, ससुर इकबाल अंसारी, सास हसीना खातून, देवर इकबाल अंसारी को आरोपित किया गया है़शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है