बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल सह गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज में आईसीयू संचालन में चिकित्सकों के कर्तव्य में लापरवाही को कालेज के प्राचार्य ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कालेज के मेडिसीन एवं टीबी एंड चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष को संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अपना मंतव्य देने का निर्देश दिया है.
Advertisement
कार्य में लापरवाही को ले डॉक्टरों से स्पष्टीकरण
बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल सह गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज में आईसीयू संचालन में चिकित्सकों के कर्तव्य में लापरवाही को कालेज के प्राचार्य ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कालेज के मेडिसीन एवं टीबी एंड चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष को संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए अपना मंतव्य देने का निर्देश दिया है. प्राचार्य […]
प्राचार्य डा़ॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि विगत 14 अक्तूबर को आईसीयू भवन का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में आईसीयू का चिकित्सकीय कार्य असंतोषप्रद पाया गया .
इस संबंध में एम जे के अस्पताल के अधीक्षक ने भी कुछ चिकित्सकों से स्पष्टीकरण की मांग की है. बावजूद इसके विभागाध्यक्ष को निदेशित किया गया है कि वे अपने स्तर से सभी चिकित्सक शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ तीन दिनों के अंदर बर्सर के माध्यम से देना सुनिश्चित करेंगे.
ऑक्सीजन सिलिंडर की चोरी की आशंका
बेतिया. स्थानीय गर्वनमेंट मेडिकल कालेज सह एम जे के अस्पताल में आईसीयू के लिए उपयोग में लाये जा
रहे ऑक्सीजन सिलिण्डर के चोरी की आशंका कर्मियों ने जाहिर की है़ मामले में अस्पताल अधीक्षक ने इसके
लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर गैस सिलिण्डर के लिए सुरक्षित घेरा बनाने का अनुरोध किया है. लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नही हो पायी है. बता दें कि आइसीयू के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर रखा गया है़
एमडीएम संवेदक का एकरारनामा रद्द
तीन शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश
बेतिया़ योगापट्टी प्रखंड की जरलपुर पंचायत के विद्यालयों में उठाव किये गये मध्यान्न भोजन योजना के चावल संवेदक एवं प्रखंड साधन सेवी व संबंधित विद्यालयों के प्रधाध्यापकों द्वारा चावल गबन मामले में जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में संवेदक रमेश कुमार के एकरारनामा को रद कर दिया गया है.
वहीं रा़ उ़ म़ वि़ डिही ढबेलवा 1 एवं रा़ उ़ म़ वि़ डिही ढबेलवा 2 तथा मदरसा इस्लामिया डिही ढबेलवा के प्रधानाध्यापक पर अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया
आंरभ की गयी है. जिला सूचना एवं जनसम्पर्क
पदाधिकारी ने बताया कि जरलपुर पंचायत में संवेदक
एवं प्रखंड साधनसेवी के मिली भगत से एमडीएम
के लिए उठाव किये गये चावल की बिक्री संबंधी
शिकायत प्राप्त होने पर डीएम द्वारा गठित जांच
दल के प्रतिवेदन के आधार पर संवेदक, प्रखंड
साधनसेवी एवं संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण कीमांग की गयी थी. जिलाधिकारी के निदेशानुसार
संवेदक को कार्यमुक्त करते हुए प्रखंड साधनसेवी के मानदेय में कटौतीसंबंधी कार्रवाई की गयी है. वहीं
इन तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इस संबंध में संबंधित नियोजन इकाई केसदस्य सचिव को निदेशित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement