मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने लिखा अस्पताल अधीक्षक को पत्र
Advertisement
जागा प्रशासन, दिया शिशु वार्ड संचालन का आदेश
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने लिखा अस्पताल अधीक्षक को पत्र बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रसव वार्ड के निकट स्थित शिशु वार्ड उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हो सका. इस बारे में खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसको गंभीरता से लेते हुए राजकीय चिकत्सा महाविद्यालय के प्राचार्य […]
बेतिया : स्थानीय एमजेके अस्पताल गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रसव वार्ड के निकट स्थित शिशु वार्ड उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हो सका. इस बारे में खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसको गंभीरता से लेते हुए राजकीय चिकत्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने इसे संचालन करने का आदेश जारी किया है.
एमजेके अस्पताल के अधीक्षक को एक पत्र जारी किया है. जिसमें कहा है कि शिशु रोग विभाग को सुचारू रूप से संचालन हेतु उनके द्वारा अनेक बार स्मारित किया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक को उन्होंने कई बार मौखिक भी कहा है. उन्होंने बताया है कि एसएनसीयू शिशु विभाग के लिए चिकित्सकों का रोस्टर डयूटी भी तैयार किया गया है.
निदेशक प्रमुख (नर्सिंग), स्वास्थ्य सेवायें बिहार पटना की ओर से नवपदस्थापित जीएनएम की सेवा प्राथमिकता के आधार पर शिशु वार्ड के संचालन में लेना है. ऐसे में शिशु वार्ड का संचालन अनवरत करना सुनिश्चित करने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement