बेतिया : गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मंगलवार को मरीजों को जांच के लिए बरगला रहे बिचौलिये को पैंथर मोबाइल के जवानों ने रंगे-हाथ धर-दबोचा़ पकड़ा गया दलाली का आरोपी सन सरैया के एजाज अलाम बताया गया है़
पैंथर मोबाइल के जवानों ने एजाज को पकड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा़ राजीव रंजन प्रसाद के कक्ष में ले गये़ जहां एजाज ने प्राचार्य को बताया कि वह करीब दो माह से कॉलेज के ओपीडी में दलाली करता था़ वह इलाज कराने आये मरीजों को बरगला था़ उन्हें खून, पेशाब व अन्य जांचों को कराने के लिए नाजनीन चौक स्थित एक जांच घर में मरीजों को भेजता था़ जांच घर के संचालक द्वारा उसे प्रति जांच के हिसाब से 50 रूपया दिया जाता था़ कॉलेज सूत्रों के अनुसार, प्राचार्य को सूचना मिली थी कि ओपीडी में बिचौलिया मरीजों से दलाली कर रहे हैं.
सूचना के आधार पर प्राचार्य ने नगर थाने को सूचना दी़ थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने पैंथर मोबाइल के जवानों को ओपीडी भेजा़ जहां मरीजों को जांच के लिए बरगलाते हुए रंगे हाथ एजाज नामक व्यक्ति को धर-धबोचा़ एजाज को पकड़ने के बाद पैंथर मोबाइल के जवान उसे थाने लेकर चले गये़ नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि अभी तक कॉलेज प्रशासन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है़ आवेदन मिलते हीं अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी़