बेतिया : उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना के आरोप में सुखलही मैनाटांड़ के पीआरएस के दो माह के पूर्ण वेतन की कटौती का आदेश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लापरवाही में नपे पीआरएस वेतन कटौती का आदेश
बेतिया : उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना के आरोप में सुखलही मैनाटांड़ के पीआरएस के दो माह के पूर्ण वेतन की कटौती का आदेश दिया गया है. उप विकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे ने बताया कि मनरेगा के विभिन्न कार्यों एवं विद्युत सर्वे के उपलब्धि के संबंध में समीक्षा की गयी. सुखलही के पंचायत […]
उप विकास आयुक्त राजेश मीणा बुजेटा भाप्रसे ने बताया कि मनरेगा के विभिन्न कार्यों एवं विद्युत सर्वे के उपलब्धि के संबंध में समीक्षा की गयी. सुखलही के पंचायत रोजगार सेवक आंनद कुमार तपस्वी से इस संबंध में स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी थी. बावजूद इसके अगस्त माह कीसमाप्ति तक संतोषजनक कार्य नही किया गया.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में उच्चाधिकारी के आदेश अवहेलना के आरोप में दो माह का पूर्ण वेतन की कटौती का आदेश दिया गया है. वहीं लक्ष्मीपुरसकरौल के पंचायत रोजगार सेवक उपेन्द्र कुमार तिवारी केवेतन से 1000 रुपये की कटौती का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement