50 महिला व पुरुष सदस्यों ने लिया नेत्रदान करने का संकल्प
Advertisement
महिलाओं ने दिया नेत्रदान का संदेश
50 महिला व पुरुष सदस्यों ने लिया नेत्रदान करने का संकल्प बेतिया : न जलायंेगे, न मिट्टी में मिलायेंगे, दूसरों की दुनिया रौशन बनायेंगे, नेत्रदान महादान, नेत्रदान जैसा पुण्य इस जग में दूसरा ना कोई, करें नेत्रदान फैलाएं रोशनी का दान… जैसे स्लोगन व नारों से सोमवार की सुबह नगर की सड़कें गूंज रही थी़ं […]
बेतिया : न जलायंेगे, न मिट्टी में मिलायेंगे, दूसरों की दुनिया रौशन बनायेंगे, नेत्रदान महादान, नेत्रदान जैसा पुण्य इस जग में दूसरा ना कोई, करें नेत्रदान फैलाएं रोशनी का दान… जैसे स्लोगन व नारों से सोमवार की सुबह नगर की सड़कें गूंज रही थी़ं मौका था नेत्रदान के प्रति मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आयोजित जागरूकता रैली का़ रैली शहीद पार्क से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सोआबाबू चौक पहुंची, जहां लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया़
एनसीसी कैडेट भी हुईंं शािमल
मारवाड़ी महिला सम्मेलन के नेतृत्व में आयोजित इस जागरूकता रैली में इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब, नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल के छात्र एवं राज संपोषित कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स भी शामिल थी़ं जो अपने नारों के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक रही थी़ महिला सम्मेलन की मीना तोदी ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करना है़
ताकि हमारे बाद कोई और हमारी इन आंखों से दुनिया को देख सके़ इस अवसर पर लगभग 50 महिला-पुरुष सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लेकर नेत्रदान करने का आह्वान किया तथा उत्तर बिहार में आई बैंक की स्थापना की मांग की़ जागरुकता रैली में मोना पोद्दार, पूनम झुनझुनवाला, आशा काया, आभा गोयल, रंजना गोयल, रेणु पोद्दार, सुरेश सिंघानिया, गोविंद अग्रवाल, केएम मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग शामिल रहे़
जागरुकता
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के नेतृत्व में निकाली गयी नेत्रदान जागरुकता रैली
शहीद पार्क में एकजुट होकर महिलाओं ने दिया नेत्रदान का संदेश
न जलायेंगे, न मिट्टी में मिलायेंगे दुनिया रौशन बनायेंगे
नेत्रदान जागरुकता रैली में शामिल महिलाएं व छात्राएं.
रैली में नेत्रदान का संदेश देतीं छात्राएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement