27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि का समायोजन कराने का निर्देश

पश्चिम चम्पारण में सात करोड़ से अधिक का डीसी विपत्र लंिबत बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न कार्यालयो में एसी विपत्र के विरुद्ध डीसीविपत्र दाखिल करने के मामले की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि 11.29 करोड़ रुपये की राशि का डीसी विपत्र महालेखाकार, बिहार कार्यालय में समर्पित […]

पश्चिम चम्पारण में सात करोड़ से अधिक का डीसी विपत्र लंिबत

बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न कार्यालयो में एसी विपत्र के विरुद्ध डीसीविपत्र दाखिल करने के मामले की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि 11.29 करोड़ रुपये की राशि का डीसी विपत्र महालेखाकार, बिहार कार्यालय में समर्पित कर दिया गया है जिसमें से 4.20 करोड़ रुपये राशि के विपत्रों का समायोजन हो गया है.

समायोजन हेतु अवशेष राशि 7.10 करोड़ रूपये की राशि में अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का अकेले 5.30 करोड़, जिला नजारत का 73.13 लाख एवं कल्याण कार्यालय का 65.81 लाख शामिल है. जिलाधिकारी ने लंबित सभी डी़सी़ विपत्रों का व्यक्तिगत रूचि लेकर समायोजन कराने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, एनडीसी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेषित किया गया है.

प्राप्त आंकड़ो के अनुसार जिला समाहरणालय, नजारत शाखा में 2.22 करोड़ रुेपये राशि का डीसी विपत्र महालेखाकार कार्यालय में समर्पित करने हेतु लंबित है. इसमे जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय का 65.27 लाख , जिला कल्याण कार्यालय का 97.69 लाख, पुलिस अधीक्षक, बेतिया कार्यालय का 41.01 लाख, होमगार्ड कार्यालय, बगहा का 10.24 लाख, बीडीओ, चनपटिया कार्यालय का 1.50 लाख एवं बीडीओ, नौतन कार्यालय का 1.00 लाख का डी़सी़ विपत्र प्रमुख है.

जिलाधिकारी ने इन कार्यालयों के कार्यालय प्रधान को एक सप्ताह के अंदर महालेखाकार कार्यालय में डी़सी़ विपत्र समर्पित कर इसका समायोजन कराने हेतु निर्देश दिया है. डीसी विपत्र एजी कार्यालय में समर्पित करने में शिथिलता बरतने के चलते जिला कल्याण कार्यालय के नाजिर एवं प्रधान लिपिक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है. वहीं बीडीओ, चनपटिया एवं नौतन के विरूद्ध प्रपत्र क में स्पष्टीकरण पूछने की बात कही गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें