आरडीडीइ का निरीक्षण. अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई
Advertisement
गायब मिले तीन शिक्षक, शो-कॉज
आरडीडीइ का निरीक्षण. अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई उमवि कमारबेड़ा के शिक्षक अशोक सिन्हा, मवि छोटानागरा के उपेंद्र नाथ राणा एवं नेहरू उवि के शिक्षक राजेंद्र नेवार बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित पाये गये. मनोहरपुर : रुवार को कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने सारंडा समेत मनोहरपुर के विभिन्न […]
उमवि कमारबेड़ा के शिक्षक अशोक सिन्हा, मवि छोटानागरा के उपेंद्र नाथ राणा एवं नेहरू उवि के शिक्षक राजेंद्र नेवार बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित पाये गये.
मनोहरपुर : रुवार को कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने सारंडा समेत मनोहरपुर के विभिन्न नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उमवि कमारबेड़ा के शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा, मवि छोटानागरा के शिक्षक उपेंद्र नाथ राणा एवं नेहरू उच्च विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र नेवार बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित पाये गये. इन्हें शो-कॉज दिया गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय कमारबेड़ा (ए) के प्रभारी प्रधानाध्यापक राशि उपलब्ध होने के बावजूद भवन निर्माण शुरू नहीं किये जाने पर फटकार लगायी.
ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल के पुराने भवन को ध्वस्त कर नये भवन के निर्माण के लिए कनीय अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान आरडीडीइ ने बताया कि बिना सूचना के गायब पाये गये शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर शिक्षकों को खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
मनोहरपुर की नौ स्कूलों का हुआ औचक निरीक्षण
निरीक्षण कर मनोहपुर से लौटते आरडीडीइ अरविंद विजय व साथ में अन्य.
इन स्कूलों का आरडीडीइ ने किया निरीक्षण
आरडीडीइ ने मनोहरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डिंबुली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमारबेड़ा, प्राथिमिक विद्यालय कमारबेड़ा(ए), उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुवा, प्राथमिक विद्यालय बांगला टोला, प्राथमिक विद्यालय ममार, मध्य विद्यालय छोटानागरा, नेहरू उच्च विद्यालय चिरिया, ईश्वर पाठक प्लस टू हाइस्कूल मनोहरपुर का औचक निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement