मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के नयका टोला नहरी के समीप जयसिंहपुर बाबू टोला निवासी चित्रगुप्त कुमार को उनके ही ग्रामीणों ने घायल कर सोने का चेन एवं दस हजार रूपया नगद लूट लिया और हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. बाद में श्री कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्त्ती कराया गया.
नगर थाना में दिये आवेदन में श्री कुमार ने कहा कि तुरकौलिया बाजार से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच नयका टोला नहरी के पास ग्रामीण मुन्नी लाल राम, चंद्रदेव राम, नरेश राम राजा राम, विकास कुमार हथियार और चाकू के साथ घेर लिया और सर में चाकू मार घायल रूपया व चेन लूट कर हवा में फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए. इधर नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि वहां कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.