13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज फर्राटा भर दिखाइये ड्राइवरी, तभी मिलेगा लाइसेंस

नयी व्यवस्था ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देनेवालों का अब शुरू हुआ ट्रायल गाड़ी चलाकर दिखाना होगा हुनर घोटाले को लेकर सुर्खियों में आये डीटीओ विभाग की एक अच्छी खबर है़ वाहनों को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस अब उन्हीं के हाथों में होगा, जिन्हें वाकई गाड़ी चलाने आती है़ बेतिया : ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए़ चलो […]

नयी व्यवस्था

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देनेवालों का अब शुरू हुआ ट्रायल
गाड़ी चलाकर दिखाना होगा हुनर
घोटाले को लेकर सुर्खियों में आये डीटीओ विभाग की एक अच्छी खबर है़ वाहनों को चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस अब उन्हीं के हाथों में होगा, जिन्हें वाकई गाड़ी चलाने आती है़
बेतिया : ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए़ चलो पहले गाड़ी चलाकर ट्रायल दिखाओ़ एक्सीलेटर, ब्रेक, गियर सभी का समय पर ठीक ढंग से प्रयोग करो़ तभी डीएल मिलेगा़
जी हां! परिवाहन विभाग से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के संग ही अब अफसर आपको यही जवाब देंगे़ डीएल मिलने से पहले आपको गाड़ी चलाकर दिखानी होगी़ एक्सपर्ट आपकी ड्राइवरी परखेंगे़ उनकी नजर में आप परफेक्ट मिले तभी आपके नाम की ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो सकेगी और आप उसका प्रयोग कर सकेंगे़ ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इस नयी व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई है़
अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल की कोई व्यवस्था नहीं थी़ जो कोई आवेदन करता था, कागजी प्रक्रिया के बाद उसके नाम की ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दी जाती है़ इसका खामियाजा होता था कि अप्रशिक्षित लोग भी ड्राइविंग लाइसेंस धारक बन जाते थे़ कई मामलों में नाबालिग छात्रों के भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने के मामले पकड़े गये़
लेकिन, अब नयी व्यवस्था के तहत डीएल के आवेदन करने वालों का पहले गाड़ी चलाकर ट्रायल लिया जा रहा है़ ट्रायल में पास होने पर ही डीएल जारी की जा रही है़
आइटीआइ मैदान में बनाया गया ‘एल’ ग्राउंड : गाड़ियों के ट्रायल के लिए शहर के आईटीआई परिसर में ग्राउंड बनाया गया है़ इसके लिए ‘एल’ अक्षर के आकार की पिच बनायी गयी है़ इस पिच के अंदर गाड़ी एक राउंड दौड़ानी होगी़ आवेदन करने वाले सभी लोगों को इस ट्रायल के गुजरना पड़ेगा़
सप्ताह में दो दिन होगा ट्रायल : विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएल के आवेदन करने वालों का ट्रायल सप्ताह में दो दिन होगा़ इसके लिए मंगलवार व गुरुवार की तिथि तय की गई है़ इन दोनों दिन विभागीय अफसरों व कर्मियों की मौजूदगी में गाड़ी चलाने का ट्रायल लिया जायेगा़
सीखकर आइये ड्राइवरी
आइटीआइ परिसर में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को होगा अभ्यर्थियों का ट्रायल
दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने में दक्ष होने पर ही जारी होगा ड्राइविंग लाइसेंस
डीटीओ विभाग में होगा डीएल के लिए आवेदन, एमवीआइ करायेंगे ट्रायल
क्या होगा फायदा
नाबालिग छात्रों के नाम नहीं जारी हो पायेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
वाहन चलाने में दक्ष होने वाले ही हो सकेंगे लाइसेंस धारी
डीएल जारी करने के बिचौलिये की भूमिका हो सकेगी खत्म
कहीं बाहर रहते हुए डीएल जारी करवाने पर लगेगी रोक
डीएल के लिए जितने भी आवेदन आयेंगे, उसे पहले ट्रायल के लिए एमवीआई को सौंप दी जायेगी़ एमवीआई ट्रायल लेने के बाद उसकी रिपोर्ट उसी दिन सौंपगे़ ट्रायल में पास होने वालों के नाम ही डीएल जारी किया जायेगा़
निरोज कुमार भगत, डीटीओ
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का गुरुवार को ट्रायल होगा़ इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय है़ ट्रायल हर सप्ताह में मंगलवार और गुरुवार को होगा़
अरुण कुमार, एमवीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें