17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों के पकड़े जाने तक डटा रहा कुंदन

बगहा की घटना. रिचार्ज कराकर लौट रहे नौ वर्षीय बच्चे से छीना था मोबाइल बगहा : पारसनगर निवासी छोटेलाल सहनी के नौ वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की बहादुरी की चर्चा पूरे नगर में हो रही है. उसने मोबाइल छीन कर बाइक से भाग रहे अपराधियों का न केवल पीछा किया, बल्कि उन्हें पकड़ने में सफल […]

बगहा की घटना. रिचार्ज कराकर लौट रहे नौ वर्षीय बच्चे से छीना था मोबाइल
बगहा : पारसनगर निवासी छोटेलाल सहनी के नौ वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की बहादुरी की चर्चा पूरे नगर में हो रही है. उसने मोबाइल छीन कर बाइक से भाग रहे अपराधियों का न केवल पीछा किया, बल्कि उन्हें पकड़ने में सफल भी रहा. अपराधियों की बाइक पकड़ कर दौड़ने के क्रम में वह बुरी तरह घायल भी हो गया. उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात कुंदन की मां ने उसे मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए कहा. गांधी नगर चौक के पास रिचार्ज करा कर कुंदन घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी उसके पास आये और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगे. कुंदन ने दौड़ कर बाइक का पिछला हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन अपराधियों ने बाइक नहीं रोकी.
कुंदन गिर गया और घिसटने से उसके दोनों घुटने छिल गये. उसके हाथ में भी चोट लगी. वह चिल्लाता रहा, लेकिन उसने बाइक नहीं छोड़ी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग दौड़े, तो लुटेरों ने बाइक छोड़कर भागना चाहा, लेकिन हड़बड़ाहट में बाइक गिर जाने से तीनों अपराधी गिर पड़े. इसी दौरान लोगों ने डुमवलिया निवासी इंजमामुल उर्फ बुधन व गोपी राय वहीं पकड़ लिए गये. जबकि, नरइपुर निवासी आसिफ भागने में सफल रहा.
घायल बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. थानाध्यक्ष बगहा सत्येंद्र राम ने कहा कि कुंदन की बहादुरी के कारण न केवल अपराधी पकड़े गये, बल्कि लूट कांड का उद्भेदन भी हुआ. पुलिस उनके अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है.
पकड़े गये दोनों अपराधी पूर्व में हुए लूट कांड में शामिल थे. दोनों गोड़ियापट्टी निवासी सुरेश सहनी से 20 हजार रुपये लूट लिए थे. घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह नरइपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहा था.
आनंद कुमार सिंह, बगहा एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें