डीएम ने दिया बगहा एसडीएम को नियोजन मेला लगाने का निर्देश
Advertisement
सुरक्षा के क्षेत्र में चयनित किये जायेंगे योग्य अभ्यर्थी
डीएम ने दिया बगहा एसडीएम को नियोजन मेला लगाने का निर्देश बेतिया : कौशल प्राप्त युवाओं को सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलेगी़ जिला प्रशासन द्वारा नियोजन मेला लगवाकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्देश दिया गया है़ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बगहा एसडीएम को 15 जून के दिन नियोजन मेला लगवाकर नियोजन […]
बेतिया : कौशल प्राप्त युवाओं को सुरक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलेगी़ जिला प्रशासन द्वारा नियोजन मेला लगवाकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने का निर्देश दिया गया है़
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बगहा एसडीएम को 15 जून के दिन नियोजन मेला लगवाकर नियोजन व प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है़ श्रम संसाधन विभाग और कौशल विकास मिशन के तहत मेला मे आने वाले अधिकारियो व अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो डीएम ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी जारी किया है़
डीएम ने एसडीएम बगहा को स्थल चयन करने और भीड़ अधिक होने के बाद विधि व्यवस्था में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हो पर्याप्त रूप में दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है़ कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य को नियोजन मेला के पास पीने का पानी व्यवस्था करने,पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नियोजन मेला में पहुंचने वाले अधिकारियो के लिए आवासन स्थल निर्धारित करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है़
वहीं नियोजन मेला का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की जिम्मेवारी प्रभारी पदाधिकारी थरूहट समेकित विकास अभिकरण को दी गई है़ यहां बता दें कि कौशल प्राप्त युवाओं को जी 4 एस कंपनी द्वारा सिक्योरिटी के क्षेत्र में नियोजन किया जाना है़
बगहा : निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) एवं कौशल विकास मिशन के सहयोग से अनुमंडल मैदान बगहा में 15 जून (बुधवार) को विशेष नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक प्रमुख कंपनी जी 45 द्वारा सिक्यूरिटी के क्षेत्र में कौशल प्राप्त युवाओं का चयन किया जायेगा. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 10 बजे से शाम 6 बजे तक मेला का आयोजन किया गया है. इसमें कई निजी कंपनियां भाग लेंगी.
इसके माध्यम से युवा-युवतियों को सीधी नियुक्ति का मौका मिलेगा. जिन पदों के लिए नियुक्ति की जा रही है, उसमें नॉन मैट्रिक, मैट्रिक व उससे ऊपर के योग्यतावाले उम्मीदवारों को रोजगार का मौका मिलेगा. जिन पदों के लिए कंपनियों ने नियुक्ति को लेकर इच्छा जतायी है, उसमें सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, प्रशिक्षु मशीन ऑपरेटर, फिनांस एडवाइजर आदि शामिल हैं. रोजगार के लिए मेले में आनेवाले युवा-युवतियों का नियोजन कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक नहीं है. एसडीएम ने बताया कि इस मेला में आवेदकों को नियोजन सुविधा के साथ ही व्यावसायिक मार्गदर्शन भी दिया जायेगा. पूरी नियोजन प्रक्रिया नि:शुल्क होगी. इसमें थरूहट क्षेत्र के युवक व युवतियों को नियोजन में प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदक को अपने आवेदन के साथ बायोडाटा, फोटो एवं प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति भी साथ में देना अनिवार्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement