मूसलधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई मोहल्लों के लोगों के घर में घुसा पानी
Advertisement
तेज गरज के साथ हुई मूसलधार वर्षा
मूसलधार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, कई मोहल्लों के लोगों के घर में घुसा पानी बाजार निकले लोग घंटों फंसे रहे बारिश में बेतिया : जिले में शुक्रवार की देर शाम तेज गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई़ इस दौरान सड़कों पर केवल पानी-हीं-पानी नजर आया़ बाजार में जरूरी काम से निकले लोग बारिश छूटने […]
बाजार निकले लोग घंटों फंसे रहे बारिश में
बेतिया : जिले में शुक्रवार की देर शाम तेज गरज के साथ मूसलधार बारिश हुई़ इस दौरान सड़कों पर केवल पानी-हीं-पानी नजर आया़ बाजार में जरूरी काम से निकले लोग बारिश छूटने का इंतजार करते रहे़
घंटों हुई बारिश में पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया़ शहर की सड़कों पर एक-से दो फीट तक पानी जमा दिखा़ इस दौरान नालियों का पानी उफना कर सड़कों पर बहने लगा़ कई मोहल्लों में लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया़ बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी़ बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हुई़ जो शाम के समय बाजार करने घर से निकले थे़
आचानक आई इस बारिश ने लोगों को घर जाने तक का मौका नहीं दिया़ नतीजन लोग दुकानों व अन्य जगहों पर छिपकर बारिश छुटने का इंतजार करते रहे़
किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी, फसल पर लाभ
मूसलधार बारिस से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है़ इससे जहां तपती धरती को नमी मिली़ वहीं गन्ना,आम व लीची के लिए लाभदायक सिद्ध हुआ़ वहीं किसान खरीफ की फसल की बुआरी की तैयारी में भी जुट जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement