चनपटिया : सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही के प्रति पूर्ण रूप से तत्पर है़ बिहार के मुख्यमंत्री बिहार को संभालने में पूर्ण रूप से सक्षम है और 10 सालों में बिहार को आगे ले जाकर देश में एक नई पहचान देने का काम किया है़ उक्त बाते प्रखंड के कैथवलिया स्थित राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह के आवास पर जनसमस्या की सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति सह प्रभारी जिला मंत्री मदन सहनी ने कही़ उन्होंने कहा कि अब अनाज के बदले कैश योजना पर काम हो रहा है़
जिसकी शुरूआत पूर्णियां से की जायेगी़ वहीं राजद नेता रणकौशल प्रताप सिहं ने जन समस्याओं से जुड़ा मांग पत्र मंत्री को सौंपा़ इसमें स्वतंत्रता सेनानी राज कुमार शुक्ल के गांव सतवरिया में पक्की सड़क एवं नाला निर्माण बेतिया रतवल पथ का निर्माण, शनिचरी मच्छरगांवा पथ का निर्माण, लौरिया की नगर पंचायत का दर्जा आदि शामिल है़ मौके पर प्रदेश महासिचव राजद अरविंद कुमार सहनी, रण कौशल सिंह, मुंशी ठाकुर, रंभु यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, केतन कुमार सिंह, निशांत सिंह, जितेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे़