10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल के नये भवन में बनेगा मतगणना केंद्र सह स्ट्रांग रूम

दो दिन में शुरू होगा मतदाता सूची का विखंडीकरण मधुबन : हाइस्कूल के नये भवन में स्ट्रांग रूम के साथ मतगणना केंद्र बनेगा. इसको लेकर बुधवार को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी. 24 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होने के बाद प्रखंड के सभी पदों मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य, पंच व […]

दो दिन में शुरू होगा मतदाता सूची का विखंडीकरण

मधुबन : हाइस्कूल के नये भवन में स्ट्रांग रूम के साथ मतगणना केंद्र बनेगा. इसको लेकर बुधवार को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी. 24 अप्रैल को प्रथम चरण में मतदान होने के बाद प्रखंड के सभी पदों मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य, पंच व जिला परिषद के मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच हाइस्कूल में बने स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा. इसके अलावे जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाता सूची का विखंडन कार्य एक से दो दिन में शुरू हो जायेगा.
तैयारियों की मॉनीटरिंग एसडीओ शैलेश कुमार स्वयं कर रहे हैं. स्ट्रांग सह मतगणना केंद्र पर अभी से ही पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि नये भवन के छह कमरों को काउंटिंग के लिए उपयोग किया जायेगा.
नक्सल प्रभावित तेतरिया के चार पंचायतों में हुई एरिया डिमोशन : मधुबन. नक्सल प्रभावित तेतरिया प्रखंड में मंगलवार की रात्रि पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चार पंचायतों नरहां पानापुर, मेघुआ, बहुआरा गोपी सिंह व सेमराहां में एरिया डिमोशन किया. इस दौरान पंचायत स्तरीय चुनाव में लगे प्रचार वाहनों की अनुमति पत्र की भी जांच की गयी. क्षेत्र में पूर्व चिह्नित शराब व ताड़ी दुकानों को डिडेक्ट किया.
हालांकि इस दौरान पुलिस का कोई सफलता नहीं मिल पायी है. इस सघन अभियान से क्षेत्र में हडकंप मच गया. कुछ जगहों पर बैठकर ताड़ी पी रहे नशेरियों में भगदड़ मच गयी. पुलिस को देखते ही वे लोग इधर उधर भागने लगे. अभियान में मधुबन इंस्पेक्टर शिवमुनी प्रसाद, राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक, मधुबन थानाध्यक्ष राजमणि, फेनहारा थानाध्यक्ष मंजर आलम, मधुबन सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर नंदलाल यादव के अलावे सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.
प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रखंड पहुंचा मतपत्र: मधुबन. त्रिस्तरीय पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मधुबन व तेतरिया प्रखंड के लिये सभी पदों के प्रत्याशियों के लिए मतपत्रों को प्रखंडों का उपलब्ध करा दिया गया. मतपत्र को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित कर दिया गया है. बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि स्ट्रांग के पास सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिये गये हैं.
मधुबन प्रखंड के 13 मुखिया,13 सरपंच,18 पंसस दो जिला पार्षद,184 वार्ड व पंच व तेतरिया प्रखंड के नौ मुखिया, 09 सरपंच,12 पंसस एक जिला पार्षद के लिए 24 अप्रैल को मतदान होना है. दोनों प्रखंडों के सभी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील घोषित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें