सांसद के बोल
Advertisement
पांच दिन में जमीन दें, 45 दिनों में होगा शिलान्यास
सांसद के बोल बेतिया : पश्चिम चम्पारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि छावनी ओवरब्रिज निर्माण के लिए बिहार सरकार एनओसी दे दी है. एनओसी देने के साथ ही ब्रिज निर्माण के लिए जमीन एक्वायर कर देने की वादा की है. सरकार पांच दिन में अपनी वादा पूरा करें. छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास […]
बेतिया : पश्चिम चम्पारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि छावनी ओवरब्रिज निर्माण के लिए बिहार सरकार एनओसी दे दी है. एनओसी देने के साथ ही ब्रिज निर्माण के लिए जमीन एक्वायर कर देने की वादा की है. सरकार पांच दिन में अपनी वादा पूरा करें.
छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास 45 दिनों में करा दिया जायेगा. रविवार को चनपटिया विधायक प्रकाश राय के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद डा. जायसवाल ने कहा. उन्होंने कहा कि छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास करने के बाद निर्माण के लिए उसकी प्रक्रिया में नहीं डाल कर सीधे निविदा करा दिया जायेगा. ताकि ओवरब्रिज का निर्माण किसी तरह बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.
हवा में करते हैं बयानबाजी : सांसद ने बेतिया विधायक मदनमोहन तिवारी व जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हवा में बयानबाजी कर रहे हैं. अगर उनलोगों ने ही एनओसी दिलाया है, तो मझौलिया समपार संख्या-184 व सरिसवा समपार संख्या-188 पर ओवरब्रिज पास है. उसका भी एनओसी दिला दें.
छावनी ओवरब्रिज के साथ-साथ उसका भी शिलान्यास करा दिया जायेगा. वहीं चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने कहा कि अगर वे प्राक्कलन समिति के सदस्य नहीं होते, तो छावनी ओवरब्रिज के लिए बिहार सरकार एनओसी नहीं देती. बेतिया विधायक व कतिपय नेता बयानबाजी व एनओसी के लिए झूठा के्रडिट से बाज आये. मौके पर गंगा पांडेय, त्रिलोकी झा आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement