लौरिया : प्रखंड क्षेत्र के सहादत्तपुर गांव मे महागठबंधन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, राजद नेता रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह उपस्थित रहे. उपस्थित मंचासीन नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
इस दौरान होली गीत एवं हास्य व्यंग के साथ होली गीत गाये गये. लोगों ने होली मिलन समारोह में खूब आनंद उठाया. पूर्व सांसद ने कहा कि शराब बंदी कार्यक्रम पहली अप्रैल से लागू है. आइये होली मिलन समारोह में बिहार दिवस के अवसर पर नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लें. मौके पर मुंशी ठाकुर, रामएकबाली सिंह, जवाहिर यादव, संजय सिंह, चुन्नू सिंह, अजीत सिंह, ठाकुर यादव, राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
चनपटिया : युवा जदयू के प्रदेश सचिव रजिवान अंसारी के आवास पर मंगलवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें जदयू के कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल एक-दूसरे को लगाकर स्वच्छ होली मनाने का संदेश दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी का संकल्प भी लिया.
रिजवान अंसारी, जिला महासचिव अशोक कुमार ओझा ने बताया कि जदयू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी का मिशन को सफल बनाने की मुहिम में लग गये है. प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सिंह और नगर अध्यक्ष साहेब तिवारी ने बताया कि शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पार्टी स्तर पर पंचायतों में अभियान चलाया जायेगा.
मौके पर मुकेश जायसवाल, सुधीर कुमार, आरिफ रजा, सफरराज अख्तर, प्रभु पासवान, धनंजय पटेल, राजेश पटेल, रणधीर पटेल, रामायण कुशवाहा आदि मौजूद रहे. उधर नप के पूर्व अध्यक्ष किरण देवी के आवास पर भी होली मिलन समारोह आयोजित हुआ. जिसमें भाजपा के लघु कुटिर मंच के प्रदेश संयोजक चंद्रमोहन प्रसाद, कृष्णा पासवान, लालबाबू गुप्ता, पप्पू पटेल, देवेंद्र यादव ओम साह, महेंद्र यादव, बब्लू जायसवाल आदि मौजूद रहे.
मझौलिया : प्रखंड क्षेत्र स्थित शिव मंदिर परिसर में अहले सुबह विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के बैनर तले सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रखंड अध्यक्ष मंजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए होली गीत पर नाच-गाना कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.