13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रायोगिक परीक्षा में पैसा उगाही करने को ले छात्रों ने जमकर किया हंगामा

बेतिया/मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय प्लस टू पिराड़ी में हो रहे इंटर मीडिएट के प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षकों के द्वारा अवैध पैसा उगाही करने को लेकर विद्यालय परिसर में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. जिसे विद्यालय परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आक्रोशित छात्रों ने इस संबंध में बीडीओ […]

बेतिया/मैनाटांड़ : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय प्लस टू पिराड़ी में हो रहे इंटर मीडिएट के प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षकों के द्वारा अवैध पैसा उगाही करने को लेकर विद्यालय परिसर में छात्रों ने जमकर बवाल काटा. जिसे विद्यालय परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
आक्रोशित छात्रों ने इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार पांडेय को भी एक ज्ञापन सौंपा है. आक्रोशित छात्रों में रामू शर्मा, रंजेश कुमार, अभिषेक कुमार, तीर्ब कुमारी, मंजेश कुमार सहित दर्जनाधिक छात्रों ने बीडीओ को दिये ज्ञापन में बताया है कि लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय प्लस टू में हो रहे इंटर मीडिएट के प्रायोगिक परीक्षा में शिक्षकों के द्वारा मनमाने ढंग से प्रति छात्र से एक विषय के लिए 300 रुपया और दो विषय के लिए प्रति छात्र से 500 रुपया की अवैध उगाही की जा रही है.बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने इस जांच को बीईओ अनिल कुमार प्रसाद को सौंपी है.
दारोगा से मारपीट में आधा दर्जन पर प्राथमिकी
बेतिया/बैरिया : बैरिया थाना में पदास्थापित दारोगा प्रमोद प्रसाद से मारपीट के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सतन महतो, अमेरिका महतो सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है. बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज आरोपियों के गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें