7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनाधिक उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

सिकटा : पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन भी दर्जनाधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. इसमें सिकटा से पंचायत समिति के लिए रामभार द्वाज सिंह, सुगहाभवानीपुर से जयराम मुखिया, अफरोज आलम, कठिया-मठिया से झुन्ना देवी, गौचरी से सीता राम बैठा बेहरा से खुशनामा खातून, नुजहत प्रवीण, नसीम आरा, सूर्यपुर से नर्मदेश्वर पटेल, […]

सिकटा : पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन भी दर्जनाधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है.

इसमें सिकटा से पंचायत समिति के लिए रामभार द्वाज सिंह, सुगहाभवानीपुर से जयराम मुखिया, अफरोज आलम, कठिया-मठिया से झुन्ना देवी, गौचरी से सीता राम बैठा बेहरा से खुशनामा खातून, नुजहत प्रवीण, नसीम आरा, सूर्यपुर से नर्मदेश्वर पटेल, शिकारपुर से अशोक साह, भीमबली ठाकुर, रज्जाक मियां, झखरा वैशखवा पंचायत से नजमा खातून, सीता देवी, लालसा देवी, सबीना खातून, सीमा देवी और शैल कुमारी ने नामांकन दाखिल कराया.
मुखिया पद के लिए जगरनाथ पंचायत से जोखन मियां, झखरा पैशखवा से तुलसी शर्मा, हरेंद्र साह, शिकारपुर से अशोक कुमार, आशुतोष कुमार, सूर्यपूर से मोजामिल मियां, जहांगीर मियां, बेहरा से वैमुना नेशा, गैबुल खातून, रजिया खातून, बलथर से सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार साह, प्रवेज आलम, शांति देवी, धनकुटवा से भागमती देवी, माधुरी देवी, बिंदु देवी, गौचरी से विनाद कुमार सिंह, मेवालाल शर्मा, बिटू कुमार राय, नवीन कुमार भारती, मदन राउत, परसौनी पंचायत से मुन्ना खां, उमाशंकर यादव, अरूण कुमार मिश्र, गणेश मुखिया,
मदन साह, विनोद प्रसाद, सिकटा से सुथरा देवी, रवेया खातून, किरण देवी, कठिया-मठिया से उषा देवी, सुचिता देवी, सुगहाभवानीपुर से मीरा देवी, मसवास से शंभु राम, चोकट राम, विपिन पासवान, जयईश्वर राम आदि ने नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान प्रखंड परिसर प्रत्यार्शी के समर्थकों से गुलजार रहा.मझौलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए नाजीर रशीद कटाना शुरू कर दिया है.
होमगार्ड के जवान लोगों को पंक्तिबद्ध करने मे लगे थे. बीडीओ जितेंद्र राम ने बताया कि चार काउंटर पंचायतवार बनाया गया है. जहां मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच प्रत्याशी नाजीर रशीद एक काउंटर से प्राप्त कर सकते है. महिला प्रत्याशियेां के लिए अलग काउंटर खोला गया है.
महिला प्रत्याशी के नाजीर रखीद उनके पति या सगे संबंधी कटाने मे लगे थे. इसका समय-समय पर निरीक्षण ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी दीपक कुमार वर्मा ने किया. वहीं आरटीपीएस काउंटर पर नामांकन के लिए विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने एवं वितरण करने वाले काउंटर पर भी भीड़ उमड़ी रही. प्रखंड सूचना प्रौधोगिकी सहायक सूरज कुमार ने लोगों से अपील किया कि बिचौलियों के चक्कर मे नहीं फंसे. स्वयं आसानी से लाइन लगाकर प्रमाण पत्र ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें