17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमट जायेगी दूरी, छह घंटे का सफर 45 िमनट में होगी पूरी

बेतिया से गोपालगंज व नरकटियागंज का सफर करनेवालों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों जगहों का सफर अब आपको फील गुड करायेगा. यात्रा बेहद आसान होगी. गाडि़यां फर्राटा भरेंगी. दूरी भी कम हो जायेगी. है न खुशखबरी, तो इतराइये और मार्च से इन पुलों पर जमकर भर्राटा भरिये. पुल के शुरू होने से 90 किमी […]

बेतिया से गोपालगंज व नरकटियागंज का सफर करनेवालों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों जगहों का सफर अब आपको फील गुड करायेगा. यात्रा बेहद आसान होगी. गाडि़यां फर्राटा भरेंगी. दूरी भी कम हो जायेगी. है न खुशखबरी, तो इतराइये और मार्च से इन पुलों पर जमकर भर्राटा भरिये.

पुल के शुरू होने से 90 किमी घट जायेगी गोपालगंज की दूरी
बेतिया से गोपालगंज की यात्रा आसान
छह घंटे का सफर अब सिर्फ 45 मिनट में
बेतिया/नौतन : तिया से गोपालगंज की यात्रा अब बेहद आसान हो जायेगी. गोपालगंज की दूरी बेतिया से 90 किमी से घटकर 28 किमी रह जायेगी. लिहाजा 40-45 मिनट में गोपालगंज पहुंचा जा सकेगा. यह सब संभव हो सकेगा गंडक नदी पर बनकर तैयार मंगलपुर-नौतन पुल के शुरू होने से.
बेतिया से गोपालगंज जाने के लिए अभी तक 90 से 100 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है. वाया पिपरा कोठी जाने में छह घंटे और वाया खजुरिया अरेराज होकर गोपालगंज जाने में पांच घंटे लगते हैं. जबकि दियारा के लोग नाव का सहारा लेते थे. लेकिन अब यह पुल शुरू होने से समय की बचत के साथ ही यात्रा काफी सहज हो जायेगी. इधर, पुल बनने से आस-पास के ग्रामीण काफी खुश है.
आयेंगी खुशियां
पुल से बढ़ी दियारे के जमीन की कीमत
व्यापार करने में होगी आसानी
कम होगा बाढ़ का खतरा
सिकरहना में रोज के जाम से मिलेगी मुिक्त
सिंगल लेन के पुल पर हर रोज लगता था जाम
ब्रिटिश काल के पुल पर चालू है परिचालन
बेतिया/चनपटिया. बेतिया-नरकटियागंज मेन रोड के लाइफलाइन कहे जाने वाले सिकरहना नदी पर बनकर तैयार हो चुका है. माह के अंत पहुंच पथ भी बन जायेगा. मार्च से गाडि़यां दौड़नी शुरु हो जायेंगी. असर होगा कि हर रोज लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा.अभी तक इस अहम मार्ग में सिकरहना नदी पर ब्रिटिश काल का पुल है, जो क्षतिग्रस्त हो चुका है. सिंगल लेन होने के चलते चार पहिया को एक तरफ रोक दूसरी तरफ के वाहन निकलते थे. इससे हर रोज घंटों जाम की सामना करना पड़ता था. लेकिन अब पुल बन जाने से इस समस्या से निजात मिलेगी. यात्रा भी बेहद आसान हो जायेगी. पुल बनने से लोगों में हर्ष है.
आसान होगी यात्रा
नरकटियागंज-बेतिया की यात्रा आसान
हर रोज लगने वाले जाम से राहत
टू लेन का बना है पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें