बेतिया : शहर के बसवरिया धुनियापट्टी मोहल्ले में रंगदारी मांगने को लेकर बुधवार को दो गुट आमने-सामने हो गये. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार व नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
Advertisement
दो गुटों में हिंसक झड़प
बेतिया : शहर के बसवरिया धुनियापट्टी मोहल्ले में रंगदारी मांगने को लेकर बुधवार को दो गुट आमने-सामने हो गये. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों गुटों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम […]
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि विवाद मुन्ना कुमार व मोहम्मद सहुद के बीच लेन-देन को लेकर हुई. दोनों गुटों की ओर से नगर थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना व सहुद के बीच पहले से लेन-देन का विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार को दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद को लेकर मुन्ना ने सहुद पर
दो गुटों में
पांच हजार व सहुद ने मुन्ना पर 15 सौ रुपये रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुन्ना ने मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित आठ-दस लोगों पर मारपीट करने व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है. वहीं सहुद ने मुन्ना व करिमन पटेल सहित आठ-दस लोगों पर मारपीट करने व पांच हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार ने बताया कि रंगदारी मामले में मुन्ना कुमार, सहुद व मोहम्मद अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement