27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ किया हंगामा, सड़क जाम

योगापट्टी : प्रखंड के पिपरहिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोरमा देवी के खिलाफ बुधवार को सेमरी चौक पर ग्रामीणों ने बेतिया नवलपुर मुख्य मार्ग को जामकर हंगामा व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित पैक्स सदस्य अफलातुन अंसारी, मीरा देवी, अरूण कुमार तिवारी, इशा अंसारी आदि ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष मनोरमा देवी द्वारा सदस्यों […]

योगापट्टी : प्रखंड के पिपरहिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनोरमा देवी के खिलाफ बुधवार को सेमरी चौक पर ग्रामीणों ने बेतिया नवलपुर मुख्य मार्ग को जामकर हंगामा व प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित पैक्स सदस्य अफलातुन अंसारी, मीरा देवी, अरूण कुमार तिवारी, इशा अंसारी आदि ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष मनोरमा देवी द्वारा सदस्यों का जाली हस्ताक्षर करा पैक्स की कार्यवाही पूरी की जाती है. साथ ही इनलोगों ने बताया कि चुनाव के करीब दो साल पूरा होने वाला है.
लेकिन आज तक पैक्स अध्यक्ष द्वारा सदस्यों की बैठक नहीं बुलायी गयी. वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सरफुद्दीन अंसारी, मेराज अंसारी, घरभरन बैठा, रेयाजुल अंसारी, मिरहसन मियां, सुलेमान मियां, सुरेश साह, सुभाष साह, महेंद्र यादव, उपदेश यादव, गोपाल यादव आदि लोगों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा न खाद्यान्न और नही खाद ही दिया जाता है.
पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलता है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गुरुवार को जिला मे डीएम के सामने धरना पर बैठ जायेगें. वहीं सड़क जाम की खबर सुन नवलपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अपने पुलिस बल के साथ पहुंच आक्रोशितों को शांत कराया. बीडीओ रामानुज कौशिक द्वारा मामला मे जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने के आश्वासन पर आक्रोशित शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें