चनपटिया : बेतिया-चनपटिया मेन रोड मे मुशहरी के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज के पुरानी बाजार के रहने वाला राजीव कुमार कुशवाहा अपने दोस्त विनय कुमार के साथ बाइक से बेतिया आया था. जहां डीटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात की प्रक्रिया पूरी कर दोपहर में अपने घर की ओर लौट रहा था. रास्ते में मुशहरी के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से राजीव की बाइक में भिड़त हो गयी. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दोनों को रेफर कर दिया.