13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहेब की याद में निकाला गया जुलूस

मझौलिया : स्थानीय मौजे मझौलिया देवान टोला एवं महोदीपुर पंचायत के मीर टोला, बासड़ा से भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैडाम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के जयंती के अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने झंडा के साथ धूमधाम से जुलूस निकाला. जुलूस मझौलिया बाजार महोदीपुर, हरिपकड़ी आदि कई गांवों का भ्रमण कर चीनी मिल, […]

मझौलिया : स्थानीय मौजे मझौलिया देवान टोला एवं महोदीपुर पंचायत के मीर टोला, बासड़ा से भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैडाम्बर हजरत मोहम्मद साहेब के जयंती के अवसर पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने झंडा के साथ धूमधाम से जुलूस निकाला. जुलूस मझौलिया बाजार महोदीपुर, हरिपकड़ी आदि कई गांवों का भ्रमण कर चीनी मिल, मोतीलाल हाई स्कूल चौक होते हुए थाना परिसर मे थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचा.

मौलाना नुरालम ने कहा कि बारहवीं अरबी महीना के बारह रबीअउल के सोमवार के दिन सादिक में पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. उनके आमद के खुशी में जश्ने जुलूसे मुहमदी का जुलूस निकाला गया. वे ईश्वर तथा गॉड के कड़ी के रूप में मानव को उपदेश देते थे. इस जुलूस में महोदीपुर पंचायत के शैयद मुख्तार, मीर साहेब, सोपव आलम तथा देवान टोली के वकिल अख्तर, शेरमहम्मद, सकीर अहमद, मोईनुद्दीन, असरफ जमाल, शेख एमाम आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में एसडीएम सुनील कुमार, डीएसपी संजय झा सहित दारोगा विनोद दास, सुधीर कुमार, उदय कुमार पासवान, रामअयोध्या शर्मा, सअनि रामकुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें