बेतिया : भले ही मच्छरगांवा विवाद में डीएम रतजगा कर रहे हो, लगातार दो रातें सड़क पर गुजार दी हो. लेकिन उनके अफसर-कर्मी भरपूर नींद ले रहे हैं. नींद भी ऐसी कि सुबह के 10 बजे कौन कहे, 11 बजे तक वह अपने दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वह भी तब जब जिले में शिकायतों की भरमार है.
समीक्षा में प्रगति खराब मिल रही है. मामले लंबित पड़े हैं. भू-राजस्व में जिला सबसे पिछड़ गया है. विकास के कार्य ठप से हो गये हैं. लोग कार्यालयों का दौड़ लगा रहे हैं. ‘प्रभात खबर’ टीम ने बुधवार की सुबह 10.00 से 11.00 बजे तक समाहरणालय व विकास भवन का जायजा लिया है. पेश है लॉइव रिपोर्ट