बेतिया : कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर एसडीजेएम जितेश कुमार ने मझौलिया थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इस आशय का एक पत्र डीआइजी चंपारण रेंज को निर्गत किया गया है. न्यायालय सूत्रों के अनुसार 21 मई 2003 को ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण पूर्वी करगहिया निवासी पप्पू कुमार की मौत हो गयी थी.
इस मामले को लेकर कांड दर्ज किया गया था. लेकिन उसमे पोस्टमार्टम रिपोर्ट संलग्न नहीं था. मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट ने मझौलिया थानाध्यक्ष को आदेश दिया था. बार-बार स्मारक पत्र भेजने के बावजूद थानाध्यक्ष द्वारा पीएम रिपोर्ट कोर्ट में नहीं भेजा गया और नहीं इस संबंध में कोई प्रतिवेदन ही कोर्ट मे समर्पित किया गया. न्यायालय ने इसे अत्यंत गंभीर एवं कर्तव्य में लापरवाही का मामला मानते हुए थानाध्यक्ष के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का आदेश दिया है.