नरकटियागंज : नगर के भगवती सिनेमा रोड निवासी रेडिमेड व्यवसायी लालबाबू प्रसाद का लापता पुत्र कृष्णा पुणे में अपने फेसबुक मित्र से मिलने गया था. बुधवार को कृष्णा को पुणे से लेकर नरकटियागंज लौटी पुलिस ने इसका खुलासा किया. इसके मुताबिक कृष्णा फेसबुक के जरिए चैटिंग से बने दोस्तों से मिलने गया था.
शिकारपुर पुलिस के समक्ष अपने दिये गये बयान में कृष्णा ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती पुणे के दुर्गेश स्वामीनाथम से हुई़ चैटिंग के दौरान वह उसे बराबर पुणे घुमने के लिए बुलाता था़ लेकिन पैसे की किल्लत के कारण वह पुणे नहीं जा रहा था़ इसी बीच फेसबुक पर उसकी दोस्ती बड़ोदरा के मान नामक युवक से हो गयी़ दोनों उसको घूमने के लिए अपने पास बुलाते थे़ मगर घर वालों के डर के कारण वह नहीं जा रहा था़
उसने बताया कि छठ के समय उसके पास 35 सौ रुपया इक्ठ्ठा हो गया था़ उसने स्कूल बैग मे अपना कपड़ा लेकर गोरखपुर होते हुये बड़ोदरा चला गया़ वहां वह अपने दोस्त मान के घर पर तीन दिनों तक ठहरा़ बड़ोदरा के बाद पुणे चला गया़ जहां उसका दोस्त दुर्गेश स्वामीनाथम अपने एक दोस्त शेख समीर के साथ रहता था़