नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने जेल में बंद शातिर गोरख ठाकुर के शागिर्द को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपी नगर के पोखरा चौक निवासी स्व़ प्रभू साह का पुत्र संतोष साह है़ इस संबंध में बताया जाता है कि 19 अगस्त को बेतिया एवं नरकटियागंज के व्यवसायियों ने शिकारपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जिसमें बताया गया था कि नगर परिषद में पार्किंग के एवज में रंगदारी के बल पर वाहनों से अवैध वसूली की जाती है़ पुलिस ने उस मामले में पोखरा चौक निवासी परदेशी राम एवं प्रकाशनगर निवासी चन्दन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ उक्त दोनों आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में संतोष साह को इस घटना में शामिल होने की बात बतायी थी़ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित संतोष तीन माह से फरार चल रहा था़ गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है़