रामनगर : नगर के रामरेखा नदी के घाट छठ पूजा समिति की बैठक रविवार को बेहद हंगामेदार रही. नये समिति के सदस्यों का चुनाव होने वाला था. इसको लेकर जम कर हंगामा हुआ. नतीजतन पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. रघुवंश नारायण सिंह अध्यक्ष एवं गिफ्फी सिंह महामंत्री चुने गये. अध्यक्ष एवं महामंत्री का चुनाव कर लिया गया़ हालांकि पूर्व से बने अध्यक्ष व महामंत्री ने संपन्न बैठक के दौरान अपने कतिपय समर्थकों के साथ बैठक का बहिष्कार किये.
बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी लालबाबू पटेल ने की़ नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में युवा समाजसेवी रघुवंश नारायण सिंह व महामंत्री गिफ्फी सिंह को चुना गया़ हुआ यूं कि आज छठिया घाट परिसर में एक बैठक का आयोजन पूर्व से निर्धारित था़ उसी समय समिति के अध्यक्ष छाटेलाल प्रसाद सोनी व महामंत्री मुकेश कुमार अपने समिति के सदस्यों एवं समर्थकों के साथ घाट पर आये और बैठक में अपना पक्ष रखने लगे़ इसी के बीच में कतिपय लोगों के साथ वाद विवाद हो गया.
मारपीट की नौबत आ गई़ लेकिन थाने के एएसआई वशिष्ठ मुनी राय एवं पुलिस बल के सहयोग से मामले को शांत कराया गया. बैठक की कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई़ जिसमें दोनों लोगों को उक्त पद सर्वसम्मति से सौंप दिये गये़ इधर मुकेश कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री को मानने से इनकार करते हुए कहा है कि उनके द्वारा आगामी 6 दिसंबर को एक बैठक आयोजित है़ जिसमें नये सिरे से समिति के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा़
जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आगामी 10 दिसंबर को कार्यकारिणी के विस्तार के लिए बैठक आयोजित होगी. जिसमें संरक्षक, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर विभिन्न लोगों का चयन किया जाएगा़ बैठक में पूर्व अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, पूर्व महामंत्री अनिल राय, आनंद प्रकाश, चिंतामणि तिवारी, शे़ औरंगजेब, बिहारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, अलाउद्दीन राईन, रतन कुमार, अविनाश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार सोनी, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश कुमार सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे़