बेतिया : शहर के बड़ा रमना स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर शरारती तत्वों द्वारा अपशब्द लिखा देख खिलाड़ी भड़क उठे. नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच खिलाडि़यों को शांत कराया. मामले में मोनार्क क्रिकेट क्लब की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है.
आवेदन के अनुसार, क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी शनिवार की सुबह बड़ा रमना क्रिकेट ग्राउंट में मैच खेलने गये थे. जहां पिच के बीच खुदाई कर अपशब्द लिख दिया गया था. िजससे िखलाड़ी आक्रोशित हो गये. क्लब के सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाने पर आवेदन दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि मौके पर गया था.
मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.