19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपों से जगमग रहे शहर व गांव

बेतिया : रोशनी का पर्व ‘दीपावली’ पूरे जिले में धूमधाम से मनायी गयी. हल्की-फुल्की दुर्घटना को छोड़ कोई बड़ा हादसा शहर में नहीं हुआ. शाम ढ़लते ही बुधवार को शहर से लेकर गांव तक रोशनी से जगमगा उठा था. हर तरफ चकाचक रोशनी के बीच लोग पटाखें छोड़ते नजर आये. हर वर्ग में इस पर्व […]

बेतिया : रोशनी का पर्व ‘दीपावली’ पूरे जिले में धूमधाम से मनायी गयी. हल्की-फुल्की दुर्घटना को छोड़ कोई बड़ा हादसा शहर में नहीं हुआ. शाम ढ़लते ही बुधवार को शहर से लेकर गांव तक रोशनी से जगमगा उठा था. हर तरफ चकाचक रोशनी के बीच लोग पटाखें छोड़ते नजर आये. हर वर्ग में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा. लोग अपने-अपने घरों के मुख्य दरवाजे पर मां लक्ष्मी के स्वागत में रंगोली भी बनाये थे.

दीपावली के दूसरे दिन भी जग-मगता रहा शहर

दीपावली के दूसरे दिन भी दीपावली जैसा ही वातावरण दिखा. लोग इस पर्व के दूसरे दिन भी छोटी दीपावली के तौर पर मनाये. ऐसा लग रहा था कि मानो गुरुवार को भी दीपावली का पर्व हो. बच्चे सड़क पर पटाखे व फुलझड़ी उड़ाते इस पर्व का मजा उठा रहे थे. दीयो के साथ लोग अपने-अपने घरों पर रंग-बिरंगे इलेक्ट्रीक झालर सजाये थे.

घरौदा बना बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए भरा कुलिया

दीपावली के दिन कुछ खास समाज के लोगों के बीच घरौदा बनाने का भी रिवाज होता है. दीपावली के दिन इस घरौदा में बहने अपने भाईयों के लंबी उम्र के लिए मिट्टी के छोटे-छोटे बर्तनों को मिठाईयों से भरती है. गोर्वधन पूजा के दिन इस मिठाई को अपने भाई को भेट करती है. घरौदा को भी बहनों ने खूब सजाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें