बेतिया : लौरिया विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने विनय बिहारी जीत की अगली सुबह पटजिरवा माई स्थान पहुंच माथा टेका. विधायक विनय सुबह करीब 5.30 बजे जगे और फिर दरवाजे पर ही अपने समर्थकों के साथ चौपाल लगा दी.
वहां से सीधे बैरिया के पटजिरवा माई स्थान पहुंचे. वहां पूजा अर्चना करने के बाद गंडक नदी में नौका विहार का भी लुफ्त उठाये. बैरिया से लौटने के बाद पूरे दिन योगापट्टी व लौरिया में अपने समर्थक व वोटरों से मिलते-जुलते रहे.