बेतिया : कार्यों में लापरवाही व शिथिलता के आरोप में फंसे बगहा-एक प्रखंड के अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण शर्मा पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. कर्तव्यहीनता के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साह को मामले की जांच का आदेश दिया है.
दिये गये निर्देश में कहा गया है कि डीइओ बेतिया बीइओ पर लगे आरोपों की खुद जांच कर मंतव्य भेजने का निर्देश दिया है. ताकि बीइओ पर लगे आरोपों में कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. निदेशक के पत्र के आलोक में डीइओ ने सात नवंबर को जांच की तिथि निर्धारित करते हुए बीइओ शशिभूषण शर्मा को अपना पक्ष रखने के लिए अचूक रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. यहां बता दे कि पूर्व डीपीओ स्थापना संजय कुमार चौधरी ने बीइओ शशिभूषण शर्मा पर दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने व शिक्षकों का भुगतान लटकाने का आरोप लगाते हुए निदेशक प्राथमिक शिक्षा को प्रतिवेदन भेजा था.