बेतिया : ट्रेन पकड़नी है तो घर से थोड़ा जल्दी निकलेंं या फिर ट्रेन का टाइम पता कर लें.
नहीं तो ट्रेन छूट सकती है या फिर स्टेशन पर इंतजार करना पड़ सकता है. कारण कि एक अक्तूबर से रेलवे ने ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव किया है. सुपरफास्ट, एक्सप्रेस व पैसेंजर सभी के टाइम बदले हैं.
लिहाजा अलर्ट रहे. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर ट्रेनों का टाइम निर्धारित समय से पहले हुआ है. खासकर सवारी गाडि़यों की टाइम में बदलाव हुई है. नयी समय-सारणी एक अक्तूबर से लागू होगी.