10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौतन में घर से मिला बम महिला हिरासत में

नौतन (बेतिया) : नौतन के शिवराजपुर गांव में बुधवार को एक झोले में बम मिलने से सनसनी फैल गयी. बम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम से भरे झोले को कब्जे में ले लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने शिवराजपुर की एक महिला को हिरासत में लिया है. उसकी पहचान शिवराजपुर की गिरजा […]

नौतन (बेतिया) : नौतन के शिवराजपुर गांव में बुधवार को एक झोले में बम मिलने से सनसनी फैल गयी. बम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम से भरे झोले को कब्जे में ले लिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने शिवराजपुर की एक महिला को हिरासत में लिया है. उसकी पहचान शिवराजपुर की गिरजा देवी के रूप में हुई है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.
वहीं बम निरोधक दस्ता के जिला मुख्यालय में नहीं रहने के कारण अभी तक बम का झोला नहीं खोला गया है.बम निरोधक दस्ता को बुलाने के लिए वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस के मुताबिक, शिवराजपुर की गिरजा देवी के घर से झोले में रखा बम बरामद हुआ है. हालांकि, गिरजा देवी का कहना है कि गांव का ही एक रिश्तेदार उसके घर आया था और एक झोला रख गया. इसे देखते रहने की बात कह कर वह चला गया. झोले में क्या हैं, उसे जानकारी नहीं है. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरजा देवी के घर की भी तलाशी ली. इस दौरान झोले में रखा बम बरामद किया गया.
डीएसपी ने की पूछताछ
बम मिलने की सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस ने अलर्ट कर दिया. एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन मौके पर पहुंच गिरजा देवी से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता आने के बाद ही मामला खुल सकेगा. फिलहाल झोला लेकर आने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें