7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर कौआहा गोलीकांड के चार आरोपित गिरफ्तार

बेतिया : सिरिसिया पुलिस ने लक्ष्मीपुर कौआहा गोलीकांड के चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर ली. सभी आरोपित लक्ष्मीपुर कौआहा के हीं बताये गये हैं. सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दोनों गुटों के लोग शामिल हैं. एक गुट से दो व दूसरे गुट के दो लोगों को गिरफ्तार […]

बेतिया : सिरिसिया पुलिस ने लक्ष्मीपुर कौआहा गोलीकांड के चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर ली. सभी आरोपित लक्ष्मीपुर कौआहा के हीं बताये गये हैं. सिरिसिया ओपी प्रभारी किरण शंकर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दोनों गुटों के लोग शामिल हैं.
एक गुट से दो व दूसरे गुट के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गुट से संतोष कुमार यादव व बीर सिंह यादव व दूसरे गुट के भुखल यादव तथा भरन यादव की गिरफ्तारी हुई है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ गोलीबारी व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सिरिसिया ओपी थाना के लक्ष्मीपुर कौआहा में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी व मारपीट की घटना घटी थी. गोलीबारी की घटना में भुखल यादव को कंधे में गोली लगी थी,तो मारपीट के घटना में धर्म यादव, विजय यादव, भोला यादव व संतोष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना विवादित भूमि को जोतने को लेकर घटी थी. दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें