नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रविवार की शाम चार लोगों को गिरफ्तार किया़ जिन्हे सोमवार को जेल भेज दिया गया़ डीएसपी अमन कुमार का कहना है कि चारों केसरिया के सरपंच पति की हत्या की योजना बना रहे थ़े उनके पास से दो देसी पिस्टल एवं पांच जिन्दा कारतूस के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में एसडीपीओ अमन कुमार ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मंडल कारा में बंद अपराधी विनय शर्मा ने केसरिया पंचायत के सरपंच पति तैयब अंसारी की हत्या की सुपारी लिया था़ विनय शर्मा के इशारे पर पूर्वी चंपारण के छपवा निवासी विकास कुमार श्रीवास्तव, प़ चंपारण के बैरिया थाना के संतघाट निवासी कन्हैया कुमार, शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड निवासी विकास कुमार तथा हरदिया गंडक कॉलोनी का मनीष उपाध्याय ब्लॉक रोड में एक कमरे में बैठ कर सरपंच पति की हत्या की योजना बना रहे थ़ेलेकिन एसडीपीओ को इनके योजना की भनक लग गयी.
पुलिस ने समय रहते छापेमारी कर इन चारों को गिरफ्तार कर लिया़ एसडीपीओ ने बताया कि चारों को जेल भेजने के साथ हीं कुख्यात विनय शर्मा एवं उसके अन्य गुर्गों पर भी कार्रवाई की जा रही है़