11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की स्थिति से प्रगति का आकलन

बेतिया : नगर के सवरेदय मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक सह साहित्यकार डा. देवी लाल यादव की रचित शोध पुस्तक ह्यवीमेंस पोजिशन डयुरिंग मेडिएवल सोसाईटी का लोकार्पण रविवार को किया गया. विद्यालय के सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कामाख्या नारायण शर्मा ने की. संचालन संस्कृत भारती के संयोजक डा. अरविंद शर्मा ने की. शोध पुस्तक […]

बेतिया : नगर के सवरेदय मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक सह साहित्यकार डा. देवी लाल यादव की रचित शोध पुस्तक ह्यवीमेंस पोजिशन डयुरिंग मेडिएवल सोसाईटी का लोकार्पण रविवार को किया गया. विद्यालय के सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कामाख्या नारायण शर्मा ने की. संचालन संस्कृत भारती के संयोजक डा. अरविंद शर्मा ने की. शोध पुस्तक का लोकार्पण करते हुए अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव शंभु यादव ने कहा कि महिलाओं की स्थिति से ही समाज की वास्तविक प्रगति का आकलन हो सकता है.

साहित्य परिषद के सचिव कृष्ण मोहन हिंदू ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण व लैंगिक समानता की इतनी बातें हो रही है. फिर भी महिलाओं के प्रति असहिष्णुता व हिंसक प्रवृति का बढ़ना चिंतनीय है. इस विषम परिस्थिति में डा. यादव की इस पुस्तक में महिलाओं के प्रति यर्थाथवादी व मानवतावादी दृष्टीकोण अपनाने की अपील सराहनीय पहल है. डा. यादव ने कहा कि कन्या भ्रुण हत्या एवं जघंय अपराध है. साहित्यकारों को आगे बढ़ कर समाज में बढ़ रही इस विकृति को हतोत्साहित करने की जरूरत है. समारोह मे डा. गोरख मस्ताना, सुरेश गुप्त, डा. अशोक श्रीवास्तव, दिनेश भ्रमर, डा. शमसुल हक, मनोज झा, विक्रमादित्य, इंदू कुमारी आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें