Advertisement
शाम के छह बजे फिर लगा झटका
मंदिर, मसजिद, गिरजाघर, जिसको जहां मिली जगह गुजारी रात बेतिया : सोमवार की शाम छह बजे जिले में फिर से भूकंप का झटका लगा. लोग एक बार फिर सड़क पर निकल आये. रविवार की सारी रात, ‘जागते रहो’, ‘भाग चलो बाहर’का शोर गूंजता रहा. दोपहर के बाद कई मुहल्लों के लोग तो घर के अंदर […]
मंदिर, मसजिद, गिरजाघर, जिसको जहां मिली जगह गुजारी रात
बेतिया : सोमवार की शाम छह बजे जिले में फिर से भूकंप का झटका लगा. लोग एक बार फिर सड़क पर निकल आये. रविवार की सारी रात, ‘जागते रहो’, ‘भाग चलो बाहर’का शोर गूंजता रहा.
दोपहर के बाद कई मुहल्लों के लोग तो घर के अंदर तक कदम ही नहीं रखे. रात होने पर जब नींद से आंखें बोङिाल होने लगी तो वे खुले मैदान की तलाश में निकल पड़े. चर्च रोड के अधिकांश परिवार के लोग पूरी फैमिली के साथ चर्च के खुले मैदान में सोये. कुछ लोग दुर्गा मंदिर परिसर में तो कुछ बड़ा रमना के मैदान में चले गये. आइटीआइ मुहल्ला में रहने वाले लोग आइटीआइ मैदान में निकल आये थे. रविवार की रात डर के ही साये में ही गुजरी.
गांव में भी दरवाजे पर ही डाले थे लोग डेरा
शहर से लेकर गांव तक भूकंप की दहशत कायम थी. गांव में भी लोग देर रात्रि तक घर के बाहर टहलते नजर आये तो अधिकांश लोक सपरिवार दरवाजे पर ही अपनी बिछावन डाल दिये थे. बच्चों को अपने कलेजा में साट भूकंप नहीं आने का दिलासा भी देते रहे.
चांद उलटा की अफवाह पर हुई पूजा-अर्चना
शाम के वक्त जब आसमान में रविवार को चांद निकला तो उसकी बनावट को लेकर लोग अफवाह का बाजार गरम कर दिये. चांद उल्टा है, इसको लेकर गांव से शहर तक लोग इस अद्भुत चांद की पूजा अर्चना शुरू कर दी. भूकंप से बचाव के लिए कई लोग अपने घरों के दरवाजे पर अगरबत्ती व दीये भी जलाये थे.
उनका मानना था कि ऐसा करने से भूकंप का प्रकोप उनके घरों पर नहीं होगा. सिकटा. लगातार रूक रूक कर आ रही भूकंप की झटकों से लोगों में दहशत है. लोग अब अपने सपनों के महल को छोड़ कर रात भर खुले आसमान के नीचे गुजार रहे है. जितनी मुंह उतनी बाते. इसी में अफवाहों का बाजार भी गरम रहा. रात्रि 10.05 बजे आयी भूकंप की झटके से भगदड़ मच गयी. औरते और बच्चों का बुरा हाल. प्रखंड के सभी लोग रात भर घर से बाहर निकल कर गुजारे.
सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लोगों को अफवाह नहीं फैलाने और सावधानी बरतने का अनुरोध किया.
बाजार को एक करोड़ का नुकसान
बेतिया. 26 व 27 अप्रैल को आयी भूकंप के झटका का असर बाजार पर भी पड़ा. बाजार की रौनक ही चली गयी. कल तक जहां लोगों के पैदल चलने की जगह नहीं रहती थी. आज बाजार की वे सड़कें वीरान पड़ी हुई थी. कुछ दुकानें खुली भी तो उनमें ग्राहक नहीं थे. शहर के मुख्य बाजार लाल बाजार व हजारीमल धर्मशाला रोड में भी इसका व्यापक असर रहा.
मीना बाजार में रहा डर का साया
बेतिया राज के समय का प्राचीन मॉल व आज का प्रमुख मार्केट मीना बाजार पर भूकंप का डर देखने को मिला. क्योंकि इस मार्केट की दुकानें जजर्र है. इस कारण अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं लगायी. वही लोग भी इस मार्केट के अंदर जा कर खरीदारी करने से परहेज करते दिखे.
भूकंप से दरकी दीवार, दहशत
नौतन : रविवार की रात धरती डोलने के दौरान लोगों में भय व दहशत का माहौल थमने को नाम नहीं ले रहा है. भूकंप के चपेट में खाप टोला गांव निवासी मुनीलाल पासवान का दीवार दरक गया है. इससे परिजन घर छोड़कर बाहर रात बिताने को विवश है. अंचल क्षेत्र में भूकंप के शेष घटना को ले लोगों में अफरा-तफरी मचा हुआ है. लोग रात भर घर से बाहर निकल अपने परिजनों के साथ रात बिताने को मजबूर है. इधर लिलापट्टी गांव निवासी इंद्रजीत साह का झोपड़ी भूकंप से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर घर गिरने की सूचना दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement